गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। महामाया स्टेडियम में 21 सितंबर को नमो भारत दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए 18 सितंबर से 20 सितंबर तक युवा आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि होने वाली दौड़ में जनपद के सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही। विजेताओं का सम्मान भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...