गाजियाबाद, दिसम्बर 23 -- नमो भारत ट्रेन में एक लड़का और लड़की के अश्लील हरकत करने के मामले में एनसीआरटीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। NCRTC ने इस मामले में मुरादनगर थाने में केस दर्ज कराया है। करीब एक हफ्ते पहले इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसे लेकर लोगों ने कड़ा कदम उठाए जाने की मांग की थी। एनसीआरटीसी ने वीडियो वायरल करने वाले ऑपरेटर को पहले ही बर्खास्त कर दिया था। एनसीआरटीसी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना करीब एक हफ्ते पहले की है। ट्रेन के भीतर एक लड़का और लड़की के आपत्तिजनक कृत्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी नाराजगी देखी गई थी। एनसीआरटीसी ने इस मामले में सख्त ऐक्शन लेते हुए उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था जिसने इस वीडियो को वायरल किया था। अब एनसीआरटीसी...