हजारीबाग, सितम्बर 21 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में खेला जाएगा। इसकी जोरदार तैयारी की जा रही है। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल शामिल होंगे। उनके द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर बीपी मेमोरियल सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की। सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार बरनवाल ने बताया टूर्नामेंट में 72 टीमों ने भाग लिया था। 10 दिनों तक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। सोमवार को सेमीफाइनल मैच के पश्चात फाइनल मुकाबला होगा। इसके लिए बीएफसी क्लब को जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा कई कार्यकर्ता भी इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...