रामगढ़, जुलाई 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी फुटबॉल मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 16 जुलाई को होगा। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल करेंगे। जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडेय ने दी है। पुरुषोत्त्म पांडेय ने बताया टूर्नामेंट का समापन 20 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...