वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा ने बुधवार शाम यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया। पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट, नमो घाट क्षेत्र में पैदल गश्त की। नमो घाट पर लोगों की आईडी चेक की। यातायात संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध पार्किंग तथा अव्यवस्थित ठेला एवं फेरी वालों को हटवाया। कहा कि सभी ट्रैफिक स्टाफ पीक-आवर्स में निरंतर सक्रिय मूवमेंट में रहें। सभी ड्यूटी कर्मियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट, सिग्नल बैटन, बॉडीकैम, हैंडकैम तथा वायरलेस सेट अनिवार्य रूप से रखने को कहा। नमो घाट पर सीढ़ियां, तट मार्ग, खुले क्षेत्र तथा संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा जांची। आवश्यकतानुसार नए पीटीजी कैमरों, डोम कैमरों एवं हाई-रेजोल्यूशन कैमरों की स्थापना के निर्देश दिए। नमो घाट पर महिला आरक्ष...