वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, हिटी। कानपुर बैराज से पानी छोड़े जाने से मंगलवार को गंगा के जलस्तर में बढ़ाव तेज हो गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पहाड़ों और अन्य प्रदेशों में हो रही बारिश के बाद नरौरा बैराज खोले जाने से कानपुर से भी थोड़े- थोड़े अंतराल पर पानी छोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में बीते शनिवार को करीब एक लाख 15 हजार और रविवार को एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जिसका असर काशी में दोपहर बाद दिखने लगा। जलस्तर में बढ़ाव होने से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती का स्थल 10 फीट पीछे कर दिया गया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार आरती का स्थान परिवर्तित किया गया है। बुंदीपरकोटा से लाल घाट जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया। बद्रीनारायण घाट से त्रिलोचन घाट और त्रिलोचन घाट से गोला घाट का संपर्क टूट ...