वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को साकार करते हुए काशी तमिल संगमम् 4.0 इस समय नमो घाट पर अपनी सांस्कृतिक भव्यता के साथ गतिशील है। यहां उत्तर भारत की प्राचीन परंपराएं और तमिल संस्कृति का गहन संबंध जीवंत रूप में प्रकट हो रहा है। 'तमिल करकलाम' (तमिल सीखो) की थीम पर आधारित यह आयोजन सांस्कृतिक संवाद, ज्ञान-परंपरा और कला विरासत के संरक्षण का संदेश लेकर चल रहा है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नमो घाट पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाया गया है। नमो घाट पर स्टॉल संख्या 29, जिसे वाराणसी के प्रतिष्ठित डीसी हैंडीक्राफ्ट्स द्वारा सजाया गया है, आगंतुकों के बीच अत्यधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस स्टॉल पर प्रदर्शित हर कलाकृति न केवल काशी की सात पीढ़ियों पुरानी काष्ठ-परं...