प्रयागराज, सितम्बर 29 -- नमो एकादश ने राज चैलेंजर कप टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में दारागंज ब्वॉयज को 32 रन से हराया। दारागंज स्थित अंबेडकर पार्क में खेले गए इस मैच में नमो एकादश के 78 रन के जवाब में दारागंज ब्वॉयज की टीम 46 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि संजय यादव (संजू) और विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र मिश्र के साथ सुनील शुक्ल एवं रॉबिन पालीवाल ने भी पुरस्कार बांटे। ऐमन सिद्दीकी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं बेस्ट बैटर, रैय्यान को बेस्ट बॉलर और रामिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शिव गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन और रवींद्र राज सोनकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। हशमत उल्लाह ने कमेंट्री की। विष्णु, अन्ना चौरसिया, शारदा चौरसिया, राजेश कनौजिया, नीरज सोनकर, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...