हजारीबाग, जुलाई 10 -- हजारीबाग।निज प्रतिनिधि । लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 15 जुलाई को गोला से होगी। इसका समापन 15 सितंबर को समापन होगा । इस बाबत जानकारी देते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को सांसद कार्यालय में कहा कि इस टूर्नामेंट में लगभग 1500 टीमें और 22 हजार 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। कहा कि यह संख्या इस टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता और ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति जुनून को बखूबी दर्शाती है। टूर्नामेंट में हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा जिले की टीमें भाग लेगी। मौके पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्रॉफी, नमो जर्सी, मेडल और पुरस्कार राशि के चेक का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नकद और ...