बोकारो, नवम्बर 5 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन की ओर से मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्लस टू उच्च विद्यालय चंदनकियारी के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को नदी की स्वच्छता बनाए रखने के अपील की। अन्य स्लोगन तैयार कर लोगों को नदी के महत्व को समझााने की कोशिश की गई। कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में कविता लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही दोपहर को लाघला मोड़ से इजरी नदी तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रसाशन एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर श्रमदान कर इजरी नदी के घाट की साफ सफाई अभियान कर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। शाम को गंगा शपथ कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छ...