हरिद्वार, नवम्बर 2 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयंती उत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नमामि गंगे घाट पर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने सहभागिता की और योग के माध्यम से स्वास्थ्य का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वामी अनंतानंद महाराज एवं ओम आरोग्यम योग मंदिर के अध्यक्ष योगी रजनीश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेविका समिति की तरुणी प्रमुख प्राची गुप्ता भी अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और योगाभ्यास में सहभागिता की। आयोजन में सुबह गंगा तट पर पहुंचे प्रतिभागियों ने सूर्यनमस्कार, प्राणायाम और ध्यान साधना के माध्यम से संयम, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया। संयोग रिजूवनेशन देहरादून ...