भागलपुर, जुलाई 18 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सातवें दिन डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी गुरुवार को सुल्तानगंज पहुंचे और प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान श्रावणी मेले से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट, कृष्णगढ़ चौक स्थित मुख्य मेला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नमामि गंगे घाट पर कांवरियों से बात भी की और फीडबैक लिया। डीएम ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कांवरियों से कमियों के बारे में भी पूछा। हालांकि सारे कांवरियों ने जिला प्रशासन की गई व्यवस्था को बेहतर बताया। डीएम ने पाया कि तेज धूप में कांवरियों को कांवर यात्रा शुरू करने के दौरन नमामि गंगे घाट के फर्श पर पांव जलता होगा। इसलिए यहां भी रबर मैट बिछ...