मुरादाबाद, अप्रैल 11 -- गलशहीद क्षेत्र में मस्जिद के पास ऑटो खड़ा कर चालक नमाज पढ़ने चला गया। लौट कर आया तो वहां से ऑटो गायब था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। थाना गलशहीद के सीधी सराय निवासी नबी अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सीधी राय के ही फासियों वाली गली निवासी सुहेल उनका सीएनजी ऑटो चलाता है। नबी के अनुसार बीते दिनों चालक सुहेल ऑटो लेकर गया था। वह गलशहदी क्षेत्र में जिगर पार्क के पास ऑओ खड़ा कर मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया। वहां से लौट कर आया तो ऑटो गायब था। एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...