हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की बाइक तब चोरी हो गई जब वह नमाज पढ़ने मस्जिद के भीतर गया था। शिकायत पर पुलिस ने बाइक चोरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कब्रिस्तान गेट लाइन नंबर 16 निवासी शारिक सिद्दीकी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 14 नवंबर को दोपहर चिराग अली शाह बाबा मजार के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। जब वह 12.45 बजे नमाज पढ़कर बाहर आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। उन्होंने बाइक को आसपास काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रभारी एसओ वनभूलपुरा सुशील जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...