बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- नमाज पढ़कर लौट रहे युवक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। ग्राम बझेड़ा कला थाना कपूरपुर निवासी नफीस पुत्र उमर मोहम्मद ने बताया कि वह सिकंदराबाद रोड स्थित एक मस्जिद से नमाज पढ़ कर लौट रहा था। बाहर खड़े कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...