प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर नमाजियों ने भारतीय सेना को बधाई दी। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद चौक स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद, जय जवान जय भारत, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। नमाज के बाद देश और भारतीय सेना की सलामती के लिए दुआएं कीं। नमाजियों ने भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और गौरव की सराहना की। सैन्य कार्रवाई को सराहा। शहनवाज अंसारी ने कहा कि सेना ऐसे ही डटी रहे। दहशतगर्दों को ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। यह पाकिस्तान के कर्मों की उसे सजा मिली है। शकील अहमद ने कहा कि देश की सलामती के लिए दुआ की गई है। जहां से आतंकवादी आते हैं उस देश को हमारी सेना ...