समस्तीपुर, जून 8 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने आईबी रोड स्थित बड़ी नवादा ईदगाह, सरदारगंज बड़ी इमाम मस्जिद के अलावे चकनवादा, मेन बाजार, रामपुर जलालपुर, मालपुर, कमरांव, महनैया, पांड, चकबहाउदीन, भैरोपट्टी सहित अन्य क्षेत्र के ईदगाहों एवं मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की तथा अमन, शांति और खुशहाली की दुआ मांगी। वहीं एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। बाद में इस्लाम धर्मावलंबियों ने परंपरा के अनुसार पाल कर रखे गये बकरा की कुर्बानी भी दी। नमाज के दौरान एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...