शिमला, नवम्बर 22 -- दुबई एयरशो के दौरान शुक्रवार को इंडियन एयर फोर्स का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट नामांश स्याल की मौत हो गई जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। जांबाज बेटे के यूं हादसे का शिकार बन जाने से कांगड़ा और हिमाचल की तरह पूरे देश में लोग गमगीन हैं। विंग कमांडर नामांश स्याल का पूरा परिवार देश सेवा में समर्पित है। उनकी पत्नी अफसान भी एयर फोर्स की बहादुर अफसर हैं। वहीं नमांश के पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। क्रैश के शिकार हुए विंग कमांडर की एक 6 साल की बेटी है। जिस समय तेजस क्रैश हुआ नामांश की पत्नी अफसान कोर्स के लिए कोलकाता में थीं। चूंकि अफसान और नामांश दोनों घर से बाहर थे इसलिए पोती की देखभाल के लिए दादा-दादी कांगड़ा से हैदराबाद गए हुए थे। नमांश स्याल कांगड़ा के पटियालकर गांव के ...