अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़। महेश्वर इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले गए 35-35 ओवर के मुकाबले में अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने रॉयल चैलेंजर्स अलीगढ़ को 200 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से नमन सारस्वत ने 83 गेंदों में नाबाद 122 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 13 चौके शामिल थे। मोनू यादव ने 53, एकलव्य शर्मा ने 40, करन प्रताप ने 23 और करन शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से भव्य ने दो विकेट झटके, जबकि आयुष, पुनीत, संगम और अंश को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स की टीम मात्र 21 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। नमन अरोरा ने 24, रूपक और संगम ने 17-17 रन बनाए। अलीगढ़ क...