चाईबासा, अगस्त 8 -- चाईबासा। स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए सत्र के लिए चुने गए बच्चों को प्राचार्य द्वारा सैसे व बैच प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा ने बच्चों को संबोधित किया और कहा कि आज के बच्चे देश के भविष्य हैं। विद्यार्थियों के व्यवहार, रहन-सहन, बोलचाल द्वारा ही समाज में विद्यालय व बच्चों की पहचान बनती है। बच्चे अपनी संस्कृति व सभ्यता को न भूलें। विद्यालय कप्तान के तौर पर बालकों में नमन कुमार व बालिकाओं में अर्पिता राज को चुना गया। उप कप्तान के तौर पर बालकों में स्नेहल प्रसाद को व बालिकाओं में अंशिका कुमारी अग्रवाल को चुना गया। भगत सिंह सदन से आर्यन राज व आशिका अग्रवाल को सदन कप्तान के तौर पर, धैर्य अग्रवाल और रोशनी कुमारी को सद...