बागेश्वर, नवम्बर 4 -- जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। दो खिलाड़ियों ने विद्यालयी राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर खेल जगत से जुड़े लोगों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खुशी जताई है। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि 27 से 31 अक्तूबर तक कोहिमा नागालैंड में राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेली गई। इस प्रतियोगिता में बागेश्वर के नमन खेतवाल और आर्यन सिंह ने रजत पदक जीता है। टीम के साथ ललित नेगी, सुरेंद्र पवार, गोकुल खेतवाल कोच के रूप में गए थे। आर्यन मिशन स्कूल तथा नमन सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ता है। इस उपलब्धि पर अपर निदेशक शिक्षा कुमाउं-मंडल जेंद्र सिंह सौन, सीईओ विनय कुमार, जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला आदि ने खुशी जताई है। 05 बीजीएच 04 पी: नमन। 05 पी: आर्यन...