चम्पावत, सितम्बर 5 -- चम्पावत जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओं और राशन के गोदामों में उपलब्ध नमक की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। जिसके लिए डीएम मनीष कुमार ने जिला पूर्ति अधिकारी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच समिति में शामिल किया है। समिति जिले के हर ब्लॉक से न्यूनतम पांच नमक के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजेगी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे नमक की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अनियमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...