लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- लखीमपुर। लखीमपुर की एक नमकीन फैक्ट्री से लूट का वनस्पति घी बरामद हुआ है। पुलिस कुछ घी और करीब 300 खाली डब्बे बरामद करके ले गई है। यह कार्रवाई शनिवार की रात की गई है। बदायूं जिले के थाना क्षेत्र में एक ट्रक की लूट हुई थी। ट्रक में वनस्पति घी लदा हुआ था। ट्रक का ड्राइवर सड़क किनारे बंधा हुआ पड़ा मिला था। बदायूं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला कि ट्रक का चालक भी घटना में शामिल है। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक और माल लखीमपुर में है। सूचना पाकर बदायूं पुलिस लखीमपुर आई और यहां कोतवाली पुलिस की मदद से माल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक बंद पड़े राइस मिल पर छापा मारा। पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला। लेकिन यह साफ हो गया कि वह ट्रक माल समेत इस फैक...