लखनऊ, जुलाई 5 -- पारा के मुन्नू खेड़ा में शुक्रवार देर रात नमकीन गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख अफरा- तफरी मच गई। तीन दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। पारा के नरपतखेड़ा निवासी सैंकित गुप्ता का मुन्नूखेड़ा में नमकीन व चिप्स का गोदाम है। शुक्रवार देर रात गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देख हड़कंप मच गया। इस बीच पास से गुजर रहे सैंकित के परिचित ने उन्हें व अग्निशमन विभाग को गोदाम में आग लगने की सूचना दी। कुछ ही देर में एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की विकरालता देख उन्होंने चौक फायर स्टेशन से एक दमकल और बुला दी। इस बीच गोदाम मालिक सैंकित भी पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा काफी माल जलकर बर्बाद हो चुका था। सैंकित ने नौ माह पहले सुशी...