बिजनौर, अगस्त 25 -- बड़ा इमामबाड़ा जोगीपुरा की ओर से एक अज़ीमुश्शान शब्बेदारी का आयोजन किया गया। आख़री नबी मुहम्मदे मुस्तफा और उनके नाती इमाम हसन की शहादत पर ताबूत बरामद किये गये। शनिवार की रात जोगीरम्पुरी स्थित बड़ा इमामबाड़ा में अंजुमन ज़ीनते अज़ा की मेज़बानी मे एक अज़ीमुश्शान शब्बेदारी का आयोजन किया गया। आख़री नबी मुहम्मदे मुस्तफा और उनके नाती इमाम हसन की शहादत पर ताबूत बरामद किये गये। इसके बाद हिन्दुतान की मशहूर अंजुमनों ने रात 10 बजे से शब्बेदारी में नोहा खानी और सीनाज़नी कर शहीदों को पुरसा दिया। मजलिस की मरसिया खानी फ़िरोज़ हैदर, मोहम्मद रज़ा, मोहम्मद कुमेल ने की और मजलिस को ख़िताब करते हुए मुंबई से आये मौलाना शाहिद हुसैन रिज़वी ने कहा कि आज के दिन हमारे आख़री नबी और उनके बड़े नाती इमाम हसन की शहादत का दिन है, हमारे नबी ने उम्मते मुस्लमा को दीने खु...