कानपुर, फरवरी 25 -- कानपुर। क्राइस्टचर्च कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक खेल समारोह का आयोजन फूलबाग स्थित मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक पांडे और मुख्य संरक्षक व प्रधानाचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल ने किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। प्रेरणा के लिए ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की रंगोली बनाई गई थी। प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में कुलसुम और इरफान ने स्वर्ण पदक जीते। 100 मीटर दौड़ में नबील और अलीशा ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग में ओवरआल चैम्पियन का खिताब नबील को और महिला वर्ग में अलीशा को मिला। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य प्रो. श्वेता चंद, छवि यादव, डॉ. आशीष कुमार दुबे, प्रो. अंजली श्रीवास्तव,...