बगहा, सितम्बर 15 -- मैनाटाड़।एक प्रतिनिधि पुरूषोत्तमपुर थाना के एक गांव से नाबालिक का बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।मामले में अपहृत लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि गांव के विनय राम ने बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया है।जब वह उसके घर पूछताछ करने गई तो उसके पिता इनर राम और भौजाई सबिता देवी ने गाली गलौज करते हुये भगा दिया। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...