कटिहार, जुलाई 30 -- मनिहारी। सड़क बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता राम रतन प्रसाद के नेतृत्व मे मंगलवार को नबाबगंज के ग्रामीण महिला पुरूष ने सत्संग मंदिर के पास मनिहारी कटिहार मुख्य सड़क को लगभग दो घंटे तक जाम कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया । एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार, बीडीओ सनत कुमार, पुलिस निरीक्षक पप्पु कुमार तथा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार के साथ जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों से बात किया। कांग्रेसी नेता ने एसडीएम को बताया कि नबाबगंज सत्संग मंदिर से सिमलापाड़ा तक जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क हंसवर मोड़ तक गड्डे मे तब्दील हो गया है ।इस सड़क की हालत इतनी खराब है की पैदल चलने लायक नही रह गया है । हर दिन कोई ना कोई बाइक ,साइकिल सवार या पैदल चलने वाले राहगीर गड्डे मे गिरकर...