नई दिल्ली, मई 7 -- गुरुग्राम। हिमांशी नरवाल ने कहा कि नफरत फैलाने वालों को जीने का हक नहीं है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक आतंकवाद खत्म होने तक नहीं रुकनी चाहिए। भारत की इस कार्रवाई से मुझे सुकून मिला है। मेरे पति विनय नरवाल का वायु सेना में शामिल होने का उद्देश्य देश में शांति कायम करना और आतंकवाद को खत्म करना था। भारतीय सेना की कार्रवाई से विनय नरवाल की आत्मा को शांति मिली है। जिन लोगों ने मासूम लोगों की जान ली, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए। मैं नहीं चाहती कि जो दर्द मैंने सहा है, वह किसी और को सहना पड़े। सरकार और सेना को यह सुनिश्चित करना होगा। सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर जरूरी था। सिंदूर मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और एक झटके में मेरा जीवन बदल गया। मैंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि खुशियां ताउम्र के लिए ऐसे खत्म हो जा...