बदायूं, मई 1 -- ककराला नगर कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन करने आये शहीद अशफाक उल्लाह खान के पौत्र अशफाक उल्ला खान ने कहा कि हमारा इतिहास मुल्क के लिए साझी शहादतों का इतिहास है। दुनिया की कोई ताकत हमारी साझी शहादत की विरासत को खत्म नहीं कर सकती। हमारा भाईचारा हमेशा नफरत पर भारी पड़ेगा और हम सब भारतवासी मिलकर शहीदों के सपनों का भारत बनाएंगे। बुधवार को ककराला में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष में ककराला में अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए मारे गए सैकड़ों शहीदों की याद में शहीद मेला शुरू हो गया। शाहजहांपुर से आये शहीद अशफाक उल्लाह खान के पौत्र अशफाक उल्लाह खान ने ककराला नगर कांग्रेस कार्यालय पर शहीद मेला का अनौपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ककराला के अमर शाहीदों को याद किया गया। शहीद मेला में शहीदों और स्वतंत्रता सेन...