पटना, जून 27 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरएसएस को जातिवादी और नफरती संगठन करार दिया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लालू ने कहा कि देश के सबसे बड़े जातिवादी और नफरती संगठन आरएसएस अब संविधान बदलने की बात कह रही है। लेकिन उनकी इतनी हिम्मत नहीं है कि वे संविधान और आरक्षण की तरफ़ आंख उठाकर देख सकें। अन्यायी चरित्र के लोगों के मन व विचार में लोकतंत्र एवं बाबा साहेब के संविधान के प्रति इतनी घृणा क्यों है? बिहार की जनता सब देख रही है और समय आने पर जनता ऐसे लोगों को माकूल जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...