भभुआ, मार्च 8 -- भभुआ। एकता चौक पर नगर प्रशासन एवं यातायात प्रशासन द्वारा हटाया गया। यातायात प्रभारी श्रीकांत पासवान ने बताया कि एकता चौक से मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल तक दुकानदारों द्वारा ठेला लगाकर अतिक्रमण किया गया था। आमजनों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थी। वाहन चालक भी परेशान थे। रोड जाम हो जा रहा था। आमजनों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटवाया गया। शराब पीकर हंगामा कर रहा आरोपित गिरफ्तार रामपुर। बेलांव बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के करूप गांव निवासी रामेश्वर पासवान के पुत्र नंदू पासवान है। वह बेलांव बाजार में शराब पीकर शोरगुल कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो उसे नशे की हालत में गिरफ्तार क...