सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर परिषद बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हुए सोमवार को दो वर्ष पूर्ण हो गए है। 28 अप्रैल 2023 को नप बोर्ड को कार्यकाल समाप्त होने पर भंग कर दिया गया था। इसके बाद चुनाव नहीं होने के कारण कार्यालय सरकारी बाबुओं के हिसाब से चल रहा है। बोर्ड भंग होने के बाद से ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों का अधिकार भी समाप्त हो गया था। पीएम आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, साफ सफाई जैसे काम के लिए अब कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे है। क्योंकि जनता द्वारा चुनकर भेजे गए जनप्रतिनिधियों को मिले अधिकार खत्म हो गए है। गर्मी में जल संकट वाले मुहल्लों में लोगों के लिए पानी का टैंकर बुलाना हो, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना हो, स्ट्रीट लाइट लगवानी हो, मुहल्ले या घरों से कचरे का उठाव कराना हो या फिर प्रधानमंत्री आवास का पैसा ...