मुंगेर, दिसम्बर 22 -- जमालपुर। शाम ढलते ही सर्दी का सीतम कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सर्द हवाओं के बीच मजदूरों, ठेला व रिक्शा चालकों सहित राहगीरों को परेशानी हो रही है। रविवार की शाम नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने शहर के दो दर्जन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। इससे लोग सर्दी से बचाव के साथ साथ राहत ले रहे हैं। इस बावत सफाई निरीक्षक सत्यनारायण मंडल ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा दौलतपुर चौक, नप की रैन बसेरा, जुबलीवेल, स्टेशन मोड़, कारखाना गेट संख्या छह, साईं मंदिर धरहरा रोड, कुशोपुर रोड, फुलका, नयागांव के बीएमपी के पास, दुर्गा स्थान मंदिर के निकट और ईस्ट कॉलोनी थाना के पास अलाव की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों से अचानक मौसम का मिजाज बदला है। ऐसी स्थिति में अलाव की व्यवस्था जारी रहेगा। इधर, जमालपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंत...