बक्सर, जून 5 -- हिन्दुस्तान का असर ------ वसूला जुर्माना दस दुकानों से पॉलीथिन बैग जब्त, बाजारों में मचा हड़कंप डुमरांव में डोर-टू-डोर दुकानों पर पॉलीथिन की जांच की गई फोटो संख्या-12, कैप्सन- डुमरांव में प्रतिबंधित प्लास्टिक की छापेमारी के दौरान दुकानदार से फाइन का रसीद काटते नप कर्मी। डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने गुरुवार को पेज संख्या चार पर पॉलीथिन पर रोक के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा उपयोग शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद डुमरांव नगर परिषद प्रशासन ने प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह और उप सहायक बजेंद्र राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिसकर्मियों के साथ पॉलीथिन की धर पकड़ को लेकर छापेमारी की गई। नप के इस कार्रवाई से बाजारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने दस से अधिक दुकानदारों के यहां पॉ...