साहिबगंज, जुलाई 13 -- साहिबगंज। नगर परिषद की ओर से देर से ही सही बरसात को देखते शहर के विभिन्न नालों की सफाई व गंगा घाटों की भी सफाई करा रहा है। बीते कुछ दिनों से नगर परिषद लगातार इस काम पर खास फोकस कर इसे पूरा करने में जुटा है। शनिवार को नप की ओर से स्थानीय मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट की पूरी सफाई कराने में जुटा था। इस घाट के आसपास जमा कचरे को वहां से हटाया गया। यहां मौजूद चेंजिंग रूम की भी सफाई करा कर ब्लीचिंग छिड़काव किया गया। दरअसल, सावन माह में गंगा स्नान करने वालों की भीड़ जुटने आदि को देखते गंगा घाटों की सफाई करायी गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न मुहल्लों व मेन रोड किनारे की नालों की उड़ाही करा कर साफ कराया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर शहर के सारे छोटे बड़े नालों की सफाई करा लेने की बात नप ने कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...