समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- सिंघिया। जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों तथा आगंतुकों को पीने के पानी के लिए कई जगह नप द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसके किए प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार, सीएचसी के मुख्य द्वार पर स्टॉल लगाया गया है। जिसमें दो दिनों से न तो कोई कर्मी की व्यवस्था की गई है और ना ही पानी का। लोग स्टॉल पर लिखे नगर पंचायत के सौजन्य से शीतल पेय जल प्याऊ की व्यवस्था पढ़ कर लोग पानी पीने पहुंचते है परन्तु वहां ना पानी मिलता है और ना ही कोई कर्मी। किसी को नहीं देख लोग प्यासे ही बेरंग लौट जा रहे हैं। मजबूरन लोग पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाते है। सिंघिया के रमण कुमार पूर्वे, संतोष कुंवर, रंजीत पाठक, रवि सदा बताते है कि दो दिनों से स्टॉल बना कर नप द्वारा महज खानापूर्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...