दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर के सफाई कर्मी 13 दिसंबर से विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाएंगे। बिहार राज स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ पटना के आवाहन पर सफाई कर्मी मानदेय बढ़ोतरी में गड़बड़ी को सुधार कर भुगतान, बकाया वेतन एरिया देने, सफाई किट, आईडी कार्ड एवं पूर्व में किए गए एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर हड़ताल करेंगे। इसकी जानकारी आवेदन देकर बेनीपुर अध्यक्ष मार्शल राम के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को दी है। बिहार राज स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बेनीपुर अध्यक्ष मार्शल ने कहा कि 13 दिसंबर से पूर्व उक्त मांग को नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। मार्शल ने बताया कि नगर परि...