मधुबनी, सितम्बर 27 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। जयनगर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमति कुमारी हिमानी को पदोन्नति देते हुए उप नगर आयुक्त बनाया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। अवर सचिव राजीव रंजन तिवारी के पत्र में कहा गया है कि बिहार नगर सेवा की अधिकारी कुमारी हिमानी के पद को वेतन लेवल 9 में उत्क्रमित किया गया है। शुक्रवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय में नप के कर्मियों ने अमर कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शुभकामनाएं दी व बेहतर भविष्य की कामना की। जयनगर नप की ईओ कुमारी हिमानी का तबादला बाढ़ नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर किया गया है। फिलहाल वे जयनगर में ही कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...