मोतिहारी, अप्रैल 12 -- रक्सौल । रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर परिषद समिति (बोर्ड) की सामान्य बैठक आयोजित हुई,जो काफी हंगामेदार रही।बैठक बजट प्राक्कलन वर्ष2025-26 की तैयारी की समीक्षा,नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की समीक्षा ,नगर परिषद अंतर्गत पार्क निर्माण एवं सम्राट अशोक भवन निर्माण की प्रगति पर विचार के लिए आहुत था। बैठक कार्यपालक पदाधिकारी ई. मनीष कुमार की उपस्थिति व सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई।करीब11बजे से शुरू हुई बैठक शाम करीब4बजे तक चलती रही,लेकिन,निष्कर्ष बेनतीजा रहा।नगर की साफ सफाई में कोताही और अनियमितता के मुद्दे पर खूब शोर गुल और बहस चली। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से अधिकाश पार्षद असंतुष्ट दिखे।अंतत: वित्तीय वर्ष 2025-2026 का वार्षिक बजट भी पास नहीं हो सका। पार्षदों का कहना था कि यदि बजट पास हो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.