समस्तीपुर, मई 12 -- सिंघिया, । नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता,मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए माकपा व किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी से सभी मामलों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। संजीव शंभू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम एक सामूहिक आवेदन लेकर नप कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नप कर्मियों से आवेदन रिसीव करने एवं रिसीविंग देने की मांग की। नप कर्मियों ने आवेदन को रिसीव करने से इंकार कर दिया। इस बात पर कार्यकर्ताओं ने नप कार्यालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख ईओ प्रिंस कुमार के हस्तक्षेप के बाद आवेदन को रिसीव करा कर प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की गई। इस संबंध में माकपा के अंचल मंत्री संजीव कुमार शंभू ने कहा कि आवास योजना के नाम पर 15 हजार अवैध वसूले जा रहे हैं। आउटसोर्सिंग म...