अमरोहा, नवम्बर 30 -- नगर पालिका सभागार में शनिवार को क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब पदाधिकारियों ने यहां शहर में बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। डोर टू डोर कूड़ा संग्रह एवं सेग्रीगेशन को लेकर ठोस कचरा प्रबंधन एवं ई-वेस्ट रीसाइकल विषय पर आयोजित कार्यशाला में पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। कहा कि सभी नागरिक अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग रूप में डस्टबिन में डालें। कहा कि गीला कचरा जैसे फल-सब्जियों के छिलके हरे डस्टबिन में व प्लास्टिक, कागज, धातु आदि सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डालें। सभी से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की। अपराजिता व इनरव्हील क्लब पदाधिकारियों ने यहां स्थानीय समस्याओं को भी उठाया। पालिकाध्यक्ष ने समाधान का ...