ललितपुर, जून 24 -- फोटो- 11 कैप्सन- सुरई घाट श्मशान घाट की ओर जाता मुक्तिरथ नपा परिषद अध्यक्ष सरला जैन का निधन कुछ महीनों से बीमार चल रही थीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष छत्रसालपुरा से निकली शवयात्रा, सुरई घाट में पुत्र ने दी मुखाग्नि ललितपुर। पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरला जैन का मंगलवार सुबह पांच बजे के दरम्यान निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा छत्रसालपुरा स्थित आवास से शाम चार बजे सुरई घाट मुक्तिधाम के लिए निकली। जिसमें राजनैतिक दलों के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे। ज्येष्ठ पुत्र विवेक जैन ने उनको मुखाग्नि दी। नगर पालिका परिषद ललितपुर की अध्यक्ष सरला जैन पत्नी मुन्नालाल जैन काफी लंबे समय से बीमारियों से जूझ रही थीं। पहले उनको ब्रेस्ट कैंसर था। इस बीमारी से उन्होंने सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी। इस रोग पर पूर्णत: विजय...