बलिया, जुलाई 2 -- बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का दूसरा चरण मंगलवार को नपा कार्यालय से शुरू हुआ। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने सभासदों के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगरपालिा के वार्ड नं. एक जगदीशपुर अम्बेडकर नगर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान शुरू हुआ 31 जुलाई तक चलेगा। ईओ ने बताया कि अभियान के तहत नालियों की सफाई तथा झाड़ियों की कटाई,एन्टी लार्वा का नियमित छिड़काव,रोस्टर के अनुसार फॉगिंग एवं कूड़ा निस्तारण समय से करवाने के लिए समस्त सफाई नायक और सुपरवाइजर को निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...