बलिया, जुलाई 10 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीनाथ बाबा मठ के महंत और नपा के चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को पूरे दिन तापमान चढ़ा रहा। दोपहर बाद चेयरमैन को पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद हालात बिगड़ने की सम्भावना बढ़ने लगी। यह हाइप्रोफाइल ड्रामा आधी रात तक चलता रहा। रामलीला मैदान में महंत और चेयरमैन पक्ष की ओर से विवाद तथा मारपीट हो गयी। इस मामले में महंत कौशलेंद्र गिरी की ओर से नपा अध्यक्ष समेत 13 नामजद तथा सौ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले के छह आरोपियों को पहले से पकड़ा था। दोपहर बाद पुलिस ने नपा चेयरमैन को कार्यालय से पकड़ लिया। इसके बाद नपा कर्मचारियों और समर्थकों ने कोतवाली गेट पर दो घंटे तक धरना दिया। चेयरमैन पक्ष की ओर से केस दर्ज करने तथा पकड़े गये लोगों को रिहा करने की मांग को ल...