प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- प्रतापगढ़। संभव कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने पालिका कार्यालय में नगरवासियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने ईओ राकेश कुमार और पटल सहायकों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर मौके पर जाएं और सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। यही नहीं समस्या का निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से संतुष्टि पत्र लिखवाकर लें और उसे फाइल में लगाकर कार्यालय में सुरक्षित रख दें। जनसुनवाई में सफाई, स्ट्रीट लाइट और उत्तराधिकार से सम्बंधित शिकायतें सर्वाधिक रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...