पिथौरागढ़, मार्च 1 -- नगर पालिकाअध्यक्ष गिरीश चुफाल ने यहां विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को जनता के काम तत्परता से करने के आदेश दिए। शनिवार को पालिकाध्यक्ष चुफाल ने नगर के विभिन्न वार्डों मे किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जनता की समस्या को सुना एवं अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। चुफ़ाल ने बताया नगर में भूमि के मालिकाना हक, मिनी स्टेडियम, पेट्रोल पम्प की स्थापना सहित अन्य मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। चुफल ने कहा की जल्द ही समस्यायों का समाधान करने के लिए पालिका गंभीरता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी सूरज कुमार, कनिष्ठ अभियंता पंकज माहरा,सभासद नईम बख्स, सभासद सुजाता देवी,राजू बोरा, गोल्डी चुफ़ाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...