बलरामपुर, जुलाई 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। सड़क पटरी पर अतिक्रमण होने की सूचना पर नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। मोहल्ले के कुछ लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह से भगवती धर्मशाला के सामने पटरी पर अतिक्रमण होने की शिकायत की थी। मोहल्ले के लोगों की शिकायत थी कि सड़क पटरी पर अतिक्रमण होने से आवागमन में दिक्कत होती है। गंदगी जमा होने से बगल स्थित मंदिर पर पूजन करने के लिए जाने वालों श्रद्धालुओं को दुर्गंध से दिक्कत होती है। शिकायत मिलते ही शुक्रवार को अतिक्रमण विभाग को मौके का निरीक्षण करके अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। नगर पालिका अध्यक्ष के आदेश मिलते ही नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान के कर्मचारियों ने पहुंचकर पटरी से अतिक्रमण हटवा दिया तथा सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई भी कार्रवाई। मोहल्ले के लोगों ने आदर्श नगर पा...