गिरडीह, मई 4 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार को सरिया नगर पंचायत कार्यालय सरिया में जन समस्याओं के समाधान के लिए बगोदर विधायक नागेंद्र महतो पहुंचे। नगर पंचायत के लोगों ने विधायक के समक्ष कई समस्याएं रखी। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी, नाली की साफ सफाई, बरसात के मद्देनजर नपं क्षेत्र की नालियों की साफ-सफाई व विभिन्न मामले को अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही सख्त लहजे में कार्यशैली में सुधार करने की हिदायत दी। सिटी मैनेजर शशि प्रकाश ने आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा जल्द पहल शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, बबलू मंडल, फागू पंडित, सतीश मंडल, राजेश मंडल, शैलेश मंडल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...