मधेपुरा, जुलाई 16 -- आलमनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत का वत्तिीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया गया। सभा भवन में मंगलवार को मुख्य पार्षद गुड़िया देवी के अध्यक्षता में सामान बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वत्तिीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 88 करोड़ 46 लाख आठ हजार 550 रुपए का बजट पेश किया गया है। राजस्व मद में 20 करोड़ 98 हजार 550 रुपए का बजट लाया गया है। जबकि पूंजीगत मद में 68 करोड़ 45 लाख 10 हजार रुपए का बजट नर्धिारित हुआ है। इससे नगर पंचायत क्षेत्र में विभन्नि योजनाओं का संचालन किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया। मौके पर पार्षद पप्पू शर्मा, सूरज कुमार, रमेश सिंह, शीला देवी, रेणु देवी, निशा मश्रिा, रवीना कुमारी, बुधनी...